नई दिल्ली। विदेश में मजबूती के रुझान को देख मौजूदा स्तरों पर दोनों कीमती धातुओं में लिवाली हुई। इसके चलते चार सत्रों की गिरावट के बाद बुधवार को चार दोनों कीमती धातुओं में तेजी लौट आई। इस दिन स्थानीय सराफा बाजार में सोना 320 रुपये भड़ककर 30 हजार 545 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। बीते चार सत्रों में यह धातु 585 रुपये लुढ़की थी। इसी तरह चांदी 390 रुपये चमककर 49 हजार 330 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। बीते चार दिनों में इस धातु में 2260 रुपये की गिरावट आई थी।
न्यूयॉर्क में सोना सुधरकर 1323 डॉलर प्रति औंस हो गया। चांदी भी बढ़कर 21.72 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। इसका असर घरेलू सराफा बाजार पर भी पड़ा, जहां चार दिनों की गिरावट के बाद दोनों कीमती धातुओं में खरीदारी निकली। इससे स्थानीय बाजार में सोना आभूषण के भाव 320 रुपये चढ़कर 30 हजार 345 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए। आठ ग्राम वाली गिन्नी पूर्व स्तर 25 हजार रुपये पर यथावत रही। वहीं, चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 690 रुपये के फायदे में 49 हजार 480 रुपये प्रति किलो बोली गई। चांदी सिक्का एक दिन पहले के स्तर 85000-86000 रुपये प्रति सैकड़ा पर बरकरार रहा।