दिल्ली एनसीआर में गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है ऐसे में लगातार गर्मी से बचने के लिए एसी और कूलर की डिमांड भी बढ़नी शुरू हो गई है बाजारों में दुकानदारों ने एसी और कूलर अपनी-अपनी दुकानों पर सजा दिए है । नए-नए डिजाइन और फीचर के एसी व कूलर लोगों को प्रभावित कर रहे हैं। गर्मी की तपिश बढ़ते ही इलेक्ट्रानिक्स दुकानों ने भी लोगों की जरूरत को पूरा करने के सामानों का स्टॉक कर लिया है। तो कई कूलर कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स को मार्केट में पहले ही पहुंचा चुकी है। दिल्ली एनसीआर में बिजली की किल्लत के चलते भी बहुत सारे लोगों की पहली पसंद कूलर बन जाती है कम खर्च में लोगों को गर्मी से राहत प्रदान करते हैं।
जहां तक कूलर की बात है तो बाजार में सिंफनी वोल्टास और नोवामेक्स ( NovaMax) समेत विभिन्न कंपनियों के कूलर मौजूद हैं। कोई लोहे की बाडी में है तो फाइबर व प्लास्टिक की बाडी में उपलब्ध है।
नोवामैक्स कूलर बनाने वाली कंपनी की मार्केटिंग संभाल रहे सजल सिंघल ने एनसीआर खबर को बताया कि उनकी कंपनी में कूलर्स के कई कूलर के कई मॉडल लोगों की आवश्यकता को देखते हुए उतारे है । जिसको मार्केट में अच्छा रिस्पांस मिल रहा है । उन्होंने बताया 2018 में शुरू की गई नोवामक्स (NovaMax) आज पूरे देश में लोगों को उचित मूल्य पर बेहतर उत्पाद प्रदान करने का दावा कर रहे हैं
बाजार में नए ऐसी(Air Coolers) वाले कूलर की डिमांड बढ़ती जा रही है नोवामैक्स लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए बेहतर उत्पाद बनाने के लिए प्रतिबद्ध है इसके लिए कंपनी में विशेष रिसर्च यूनिट स्थापित किया गया है साथ ही नोवामैक्स के सभी प्रोडक्ट पैन इंडिया लेवल पर वारंटी केयर और ऑनलाइन सेल परचेज के लिए भी जाने जाते हैं आप इनको नोवा मैक्स की वेबसाइट या फिर अमेजन और फ्लिपकार्ट के जरिए भी खरीद सकते हैं
सजल सिंघल, निदेशक नोवा मैक्स
स्थानीय बिजनेस को दिल्ली एनसीआर में प्रमोट करने वाले हमारे सहयोगी बिजनस विद एनसीआर खबर की मार्केटिंग हेड रूपिका भटनागर ने बताया गर्मी बढ़ने के साथ ही सोसाइटी में कूलर्स की डिमांड भी बढ़ती जा रही है । सोसायटियो में कूलर की डिमांड बढ़ने का एक बड़ा कारण बिल्डर द्वारा फ्लैटों में लोगों को मात्र 3 किलोवाट और पावर बैकअप पर 1केवी लोड देना है लोड है । एक्स्ट्रा लोड के लिए बिल्डर 10 से 30000 रुपए तक वसूलने लग जाते हैं। बिल्डर की इन्हीं हरकतों के खिलाफ सुपरटेक इकोविलेज 1 में तो बीते 30 दिन से धरना भी चल रहा है । ऐसे में लोग एसी की जगह कूलर से काम चला रहे है । और इसकी डिमांड बढ़ती जा रही है ऐसे में कई कंपनियां बढ़ती डिमांड को पूरा करने के लिए मैदान में है
गन्ने के रस के लगे ठेले, कोल्ड ड्रिंक की बिक्री बढ़ी
दिन में शहर की सड़कों पर गर्मी से राहत प्रदान करने के लिए गन्ने के जूस लस्सी और कोल्ड ड्रिंक की भी बिक्री बढ़ गई है पूरे गौतम बुध नगर में जगह-जगह आप इन के ठेले देख सकते हैं हालांकि शहर में फूड विभाग अभी तक इन में मिलावट को लेकर कोई मुहिम नहीं चला रहा है