नई दिल्ली। कर्नाटक से प्याज की आवक बढ़ने से दिल्ली में प्याज की थोक कीमतों में शनिवार को करीब पांच रुपये प्रति किलो की गिरावट आई। इससे पहले शुक्रवार को भी इसकी थोक कीमत में करीब 10 रुपये प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई थी। हालांकि प्याज की खुदरा कीमतें अब भी 70 रुपये किलो के आसपास बनी हुई हैं।
राष्ट्रीय बागवानी शोध एवं विकास फाउंडेशन (एनएचआरडीएफ) के मुताबिक आजादपुर मंडी में औसत कीमत 53 रुपये से घटकर 48 रुपये प्रति किलो पर आ गई। शनिवार को मंडी में 9,700 क्विंटल प्याज की आवक हुई। शुक्रवार को 8,000 क्विंटल की आवक हुई थी। प्याज कारोबारियों का कहना है कि अफगानिस्तान से प्याज के आयात और कर्नाटक से आपूर्ति बढ़ने के कारण कीमतों में गिरावट आई है। आजादपुर मंडी ट्रेडर्स एसोसिएशन के महाप्रबंधक राजेंद्र शर्मा ने कहा कि कीमतों में लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज हुई है। थोक में अलग-अलग गुणवत्ता का प्याज अब 38 से 53 रुपये प्रति किलो के दाम में उपलब्ध है।
राज्य सरकार 100 से ज्यादा वाहनों के जरिये विभिन्न इलाकों में अलग-अलग गुणवत्ता का प्याज 47 से 55 रुपये प्रति किलो के दाम पर उपलब्ध करा रही है। पंजाब स्थित कारोबारियों ने अटारी-वाघा बॉर्डर के जरिये अफगानिस्तान से प्याज का आयात शुरू किया है। अफगानिस्तान से अब तक करीब 400 टन प्याज आ चुकी है, जबकि 2,000 टन प्याज अगले सात से 10 दिन में पहुंच जाएगी। कारोबारियों की ओर से आयात के अलावा सरकार ने भी दो दिन पहले प्याज का न्यूनतम निर्यात मूल्य 650 डॉलर प्रति टन से बढ़ाकर 900 डॉलर प्रति टन कर दिया था। इसका भी थोक मूल्यों पर असर पड़ा है।