
क्रूज मिसाइल ‘निर्भय’ 700 किलोमीटर तक मार कर सकती है। इसका मतलब है कि अगर सीमा के नजदीक से ‘निर्भय’ को लॉन्च किया जाए तो पाकिस्तान का ज्यादातर हिस्सा इसकी जद में होगा। वहीं, भारत-चीन सीमा से इसे लॉन्च करने पर चीन का भी अहम हिस्सा ‘निर्भय’ के निशाने की जद में आ जाएगा। (अब हर खतरे को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब, तैयार होंगे पांच हजार ‘कमांडो’)
पेड़ों की ऊंचाई पर भी उड़ेगा, निशाने के इर्द-गिर्द मंडराएगा
निर्भय कई खूबियों से लैस क्रूज मिसाइल है। यह पेड़ों की औसत ऊंचाई से धरती के समानांतर उड़ान भरने की भी क्षमता रखता है। साथ ही तय किए गए निशाने के इर्द गिर्द मंडराकर बिल्कुल सटीक ढंग से सही समय पर निशाना साधने की भी खासियत इस मिसाइल में है। निर्भय लॉन्च किए जाने के थोड़ी देर बाद अपने पंख खोलता है औऱ एक विमान की तरह उड़ने लगता है। कंट्रोल रूम से इसकी उड़ान को आसानी से नियंत्रित किया जा सकता है। जरुरत के मुताबिक इसे उड़ान के दौरान ऊपर-नीचे, आगे-पीछे किया जा सकता है। इसकी डिजाइन इस तरह से की गई है कि दुश्मन के ‘रडार’ इसे पकड़ न सकें।