जोधपुर पुलिस ने रविवार को एसएन मेडिकल कॉलेज में आसाराम बापू की मर्दानगी (पोटेंसी) की जांच कराई। इस टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
इसके बाद बलात्कार मामले में फंसे आसाराम का यह दावा झूठा साबित हो गया है कि वह शारीरिक रूप से अक्षम होने के कारण दुष्कर्म कर ही नहीं सकते। डॉक्टरों का कहना है कि आसाराम शारीरिक तौर पर पूरी तरह सक्षम हैं।
इससे पहले आसाराम बापू गिरफ्त में आने के बाद पुलिस के सामने गिड़गिड़ाते दिखे। नाबालिग से यौन उत्पीड़न जैसी नापाक हरकत के आरोपी ‘नौटंकी बाबा’ का ड्रामा रविवार को इंदौर से जोधपुर पहुंचने के बाद भी जारी रहा।
आसाराम ने पुलिस से कहा कि मुझे हवालात में नहीं डाला जाए, वरना अपवित्र हो जाऊंगा।
आसाराम ने फिर से बीमारी का बहाना भी बनाया, लेकिन मेडिकल जांच में उनकी तमाम चालबाजी धरी रह गई और जोधपुर पुलिस ने उनसे चार घंटे तक कड़ी पूछताछ की।
आसाराम को रविवार को जोधपुर की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस ने पूछताछ के लिए अदालत से दो दिन की पुलिस रिमांड मांगी थी।
पुलिस आसाराम को अदालत से सीधे जोधपुर के पास मणई स्थित फार्म हाउस पर ले गई, जहां कुटिया में नाबालिग से दुराचार की कथित घटना हुई थी। पुलिस उन्हें गुप्त स्थान पर रखेगी।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में आसाराम ने खुद ब खुद ऐसी बातें उगल दी हैं, जिनसे पीड़ित किशोरी के बयान की पुष्टि हुई है और इसके बाद आसाराम और फंसते दिख रहे हैं।
सोमवार दोपहर को फिर उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।
इससे पहले इंदौर में पूछताछ में सहयोग नहीं देने के कारण जोधपुर पुलिस ने शनिवार देर रात आसाराम को गिरफ्तार कर लिया था।
इसके बाद रविवार को पुलिस उन्हें विमान से दिल्ली होते हुए दोपहर 12.30 बजे जोधपुर ले आई। जोधपुर हवाई अड्डे पर पहुंचते ही आसाराम ने मीडिया से कहा कि उन्हें सताया जा रहा है।
आसाराम ने पुलिस से कहा कि उन्हें हवालात में न ले जाएं, वरना वे अपवित्र हो जाएंगे। करीब 20 मिनट तक समझाने के बाद उन्हें जोधपुर-जयपुर हाईवे पर स्थित पुलिस लाइन में ले जाया गया।
यहां पूछताछ में आसाराम ने कहा कि उन पर लगे सभी आरोप निराधार हैं। पूछताछ के दौरान आसाराम ने तबीयत खराब होने की शिकायत की। पुलिस ने तुरंत चार सरकारी डॉक्टरों की टीम को बुलाया और उनकी पूरी जांच करवाई।
डॉक्टरों ने पुलिस को आसाराम के स्वस्थ होने की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने पूछताछ जारी रखी।
आसाराम ने शनिवार को इंदौर में भी गिरफ्तारी से बचने के लिए तमाम हथकंडे अपनाए थे। इस बीच आसाराम ने अपने समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा है कि वह निर्दोष साबित होकर बाहर आएंगे।
ये लगी हैं धाराएं
आसाराम के खिलाफ आईपीसी की धारा 342, 376, 354ए, 506, 509/34 और 23, 26 जेजे एक्ट एवं पोक्सो एक्ट के तहत जांच चल रही है।
पुलिस कानून के मुताबिक काम कर रही हैं और जांच भी निष्पक्ष होगी। यदि आसाराम दोषी हैं, तो उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी।–अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री, राजस्थान
आसाराम के खिलाफ मामला बहुत मजबूत है। आसाराम की सफाई से पुलिस संतुष्ट नहीं है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोप प्रमाणित हुए हैं।–बीजू जार्ज जोसफ, पुलिस कमिश्नर, जोधपुर
गिरफ्तारी के बाद का सफरः–
–शनिवार रात 12:25 बजे आसाराम गिरफ्तार।
–रात 1 बजे पुलिस इंदौर हवाई अड्डे पर आसाराम को लेकर पहुंची।
–रात 3 बजे आसाराम ने तबीयत खराब होने की बात कही।
–रविवार सुबह 5 बजे ध्यान लगाया।
–सुबह 7:50 बजे इंदौर से एयर इंडिया के विमान से दिल्ली रवाना।
–9:10 बजे दिल्ली पहुंचे।
–दोपहर करीब 12:30 बजे जोधपुर पहुंचे।
–1:15 बजे जोधपुर हवाई अड्डे से जोधपुर-जयपुर हाईवे पर स्थित पुलिस लाइन ले जाया गया और पूछताछ की गई।
–दोपहर 4:30 बजे आसाराम को आरएसी लाइन से पेशी के लिए सेशन कोर्ट ले जाया गया।