ग्रेटर नोएडा अल्फा वन में हुए डबल मर्डर की जांच में पुलिस को महत्वपूर्ण सूत्र मिल रहे हैं पुलिस का दावा है कि हत्यारों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा पुलिस के अनुसार यह घटना लूटपाट की नहीं है बल्कि कारोबारी के साथ व्यवसायिक लेनदेन की है डीसीपी राजेश कुमार सिंह के अनुसार पुलिस की 5 टीम इस मामले का खुलासा करने के लिए गठित की गई हैं और जल्द ही हत्यारे गिरफ्तार किए जाएंगे
ग्रेटर नोएडा के पुलिस उपायुक्त राजेश कुमार सिंह के अनुसार अल्फा वन में रहने वाले नरेंद्र नाथ और उनकी पत्नी सुनीता नाथ की हत्या में उनके जाने वालों का ही हाथ है । पुलिस के अनुसार हत्या करने वालों के साथ कारोबारी नरेंद्र नाथ का कार लेनदेन रहा है और अनुमान के अनुसार नरेंद्र ने कुछ लोगों को अपने घर में आमंत्रित किया था जिनके साथ सभी लोगों ने बैठकर शराब पी थी। पुलिस को हत्या की जगह से शराब की बोतल चौमिन सिगरेट बीड़ी नमकीन भी मिली है
थाना बीटा-2 क्षेत्रान्तर्गत सेक्टर अल्फा-2 ग्रेटर नोएडा में बुजुर्ग दम्पत्ति की हत्या की घटना के संबंध में @DCPGreaterNoida द्वारा दी गई बाइट। @Uppolice pic.twitter.com/xuuD8OV2Eo
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) February 5, 2021
सुरेंद्र नाथ ने कई लोगों को ब्याज पर पैसा भी दे रखा था और आरंभिक जांच में यह बात सामने आई है की हत्या का कारण यह भी हो सकती है । सुरेंद्र नाथ की पत्नी ने रात को अपने दामाद को फोन किया था जिसमें वह बता रही थी कि कुछ लोग घर में आए हुए हैं और शराब पी रहे हैं ऐसे में पुलिस अनुमान लगा रही है किसी मामले में आपस में कुछ तकरार हुई होगी जिसके बाद हत्या को अंजाम दिया गया