नरेंद्र मोदी को अगले लोकसभा चुनाव की कमान देने से नाराज जेडीयू का एनडीए से 17 साल पुराना नाता तोड़ना आज तय माना जा रहा है।
मनाने की सारी कोशिशें नाकाम होने के बाद भाजपा ने भी गठबंधन बचाने से हाथ खड़ा कर दिया है। इसी क्रम में रविवार को बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के आवास पर भाजपा के मंत्रियों और नेताओं की बैठक चल रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भाजपा के मंत्रियों ने बैठक में सुशील कुमार मोदी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। मोदी या तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सभी मंत्रियों का इस्तीफा सौंपेंगे या फिर सीधे राजभवन जाकर राज्यपाल को।
बताया जा रहा है कि बैठक खत्म होने के बाद भाजपा मंत्रियों के इस्तीफे की औपचारिक घोषणा की जाएगी।
भाजपा के वरिष्ठ नेता सी पी ठाकुर ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नाम पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। सभी मंत्रियों ने सुशील कुमार मोदी को इस्तीफा सौंप दिया है। भाजपा विपक्ष में बैठेगी।
वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दोपहर 11:30 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई थी, वह अब खत्म हो गई है। उन्होंने राज्यपाल से मिलने के लिए दोपहर 2 बजे का समय मांगा है।
दोपहर तीन बजे जेडीयू के संवाददाता सम्मेलन में एनडीए से अलग होने की औपचारिक घोषणा की जाएगी।
इस बीच भाजपा और जेडीयू के नेताओं के बीच जुबानी जंग और तेज हो गई है।