कमिश्नरेट बनने के बाद भी नोएडा में बदमाशों के हौसले कम नहीं हो रहे हैं। सेक्टर 62 के स्टेलर अपार्टमेंट के पास बदमाशों ने एक क्रेटा गाड़ी की लूट का वारदात को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार बदमाशों ने स्टेलर अपार्टमेंट निवासी अक्षय कालरा से गाड़ी छीनने की कोशिश करी और जब उसने लूट का विरोध किया तो तमंचे के बट उसका सिर पर मार कर उसे घायल कर दिया और गाड़ी लेकर भाग गए।
मौके पर पुलिस ने पहुंचकर इस व्यक्ति को अस्पताल में एडमिट कराया है पुलिस के अनुसार व्यक्ति की हालत गंभीर है उसके परिवार को सूचित कर दिया है
थाना सेक्टर-58 नोएडा क्षेत्रांतर्गत हुई घटना के संबंध में @DCP_Noida द्वारा दी गयी बाइट ! @Uppolice pic.twitter.com/nItaVqDAud
— POLICE COMMISSIONERATE NOIDA (@noidapolice) September 3, 2020