टेक ज़ोन-4 में ला रेसीडेंसिया और पटेल निओ टाउन प्रोजेक्ट के बीच में खाली पड़े प्लॉट में पिछले कई सालों से मलबा गिराया जा रहा है। यहाँ पर गंदगी और मलबे के कारण मच्छर पनप रहे है जिससे आस पास की सोसाइटियों – स्प्रिंग मेडोज़, ला रेसीडेंसिया, निराला इस्टेट और पटेल निओ टाउन में रहने वाले निवासियों को तरह तरह के मच्चर जनित बीमारियाँ होने की आशंका है। साथ ही सड़क के किनारे अवैध दुकानें भी लगती हैं जिससे वहाँ पर कई अज्ञात लोग नज़र आते है, जिससे निवासियों को सड़क पर छिनैती की घटनाओं की आशंका भी बनी रहती है।
निवासियों की शिकायत पर ग्रेनो प्राधिकरण के अधिकारी आज इस जगह का जायज़ा लेने पहुंचे और तत्काल कार्यवाही की। सभी अवैध दुकानदारों को 2 दिन में दुकाने हटाने के लिये बोला है और जल्द से जल्द यहाँ पर अच्छे से साफ़ सफ़ाई कराने का आश्वाशन भी दिया है। मौक़े पर प्राधिकरण के अधिकारीयों के साथ नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार और उपाध्यक्ष सुमित बैसोया मौजूद रहे।
स्प्रिंग मेडोज़ के निवासी विकाश कटियार का कहना है की इस पर पहले भी कई बार शिकायत किया गया है। इस डम्पिंग एरिया की वजह से आस पास की सोसाययटी के लोग डेंगू आदि बिमारियों से परेशान है और यहाँ पर चैन स्नैचिंग जैसी घटनायें भी होती रहती है। उम्मीद है प्राधिकरण इस ख़ाली जगह को जल्द से जल्द ग्रीन एरिया में परिवर्तित करेगी।