पणजी।। बीजेपी में नरेंद्र मोदी को लेकर बगावत है, लेकिन मोदी के लिए गोवा बड़े फैसले का गवाह बनने जा रहा है। भले बीजेपी के सबसे बड़े नेता लालकृष्ण आडवाणी की ‘बीमारी’ लंबी खिंच जाए लेकिन नरेंद्र मोदी की नई पारी भारी पड़ने वाली है। आज बीजेपी में बगावती स्वरों के बीच गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को पार्टी की तरफ से लोकसभा कैंपेन कमिटी की कमान मिलना तय माना जा रहा है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह इसकी औपचारिक घोषणा कर सकते हैं।
लालकृष्ण आडवाणी के गोवा में चल रही बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नहीं पहुंचने की वजह खराब सेहत बताई जा रही है। लेकिन एक साथ कई नेताओं की सेहत खराब होने से पार्टी की हकीकत सामने आ गई है। इसी बीच मोदी समर्थकों द्वारा आडवाणी के घर के बाहर प्रदर्शन से भी बहुत कुछ सामने आ गया।
बीजेपी आडवाणी के तीखे तेवर के बावजूद मोदी को कमान सौंपने के लिए प्रतिबद्ध दिख रही है। पार्टी नेताओं ने खुलकर संकेत दिए कि रविवार को कुछ ऐसे फैसले लिए जाएंगे जिससे कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार होगा। नरेंद्र मोदी के खिलाफ भले आडवाणी के तेवर तीखे हैं, लेकिन दूसरी तरफ मोदी को आगे लाने के लिए पार्टी लामबंद हो रही है। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने तो साफ कहा कि 2014 के आम चुनाव में नरेंद्र मोदी चेहरा होना चाहिए।