गौतमबुद्ध नगर सासंद डॉ महेश शर्मा अपने विवादित बयानों के लिए कई बार चर्चा में आ जाते है ऐसा ही एक बार फिर वो चर्चा में आ गए है l परशुराम जयंती पर समाज के ही एक युवा अधिक्वक्ता को लेकर उनका एक विडियो वायरल हो रहा है ज्सिमे वो भारद्वाज नामक युवा को जुटे लगाने की बात कहते दिखाई दे रहे है l
गौतमबुद्ध नगर सासंद के बिगड़े बोल, ब्राह्मण समाज के ही युवा अधिवक्ता @SachinGBN ने अपने साथ अनहोनी होने पर उसका ज़िम्मेदार डॉक्टर महेश शर्मा को बताया
— NCRKHABAR (@NCRKHABAR) April 24, 2023
स्टोरी यहाँ पढ़े : https://t.co/GyMQBftY1x #NCRKhabar @dr_maheshsharma pic.twitter.com/urqdpiuZ43
इस विडियो को सचिन भारद्वाज नामक युवा अधिवक्ता ने इसे खुद के लिए बताते हुए कहा है कि देखिए कितनी सभ्य है भाषा गौतमबुद्धनगर के सांसद की जो भी सांसद की ग़लत नीतियों का विरोध करेगा या तो उसका सामाजिक बहिष्कार होगा या उसकी हत्या .अगर मेरे या मेरे परिवार के किसी सदस्य के साथ कोई अनहोनी होगी उसके ज़िम्मेदार डॉक्टर महेश शर्मा होगे
कई लोग इसे लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा में ही आपसी गुट बंदी के तौर पर भी देख रहे हैं माना जा रहा है कि गीता पंडित के दादरी नगर पालिका से टिकट को लेकर हुए विवाद के बाद डॉक्टर महेश शर्मा ने ऐसा बयान दिया है फिलहाल गीता पंडित को टिकट मिल चुका है लेकिन डॉक्टर महेश शर्मा के इस बयान के बाद विवाद बड़ा हो गया है सोशल मीडिया पर भाजपा में ही समर्थक और विरोधियों में इस बयान को लेकर अपनी अपनी बात कही जा रही है