एनसीआर खबर डेस्क । नॉएडा के सेक्टर ७४ स्थित केप टाउन सोसाइटी में बच्चो ने ऐसा काम किया की खुद की ही जान जोखिम में डाल दी। एनसीआर खबर को मिली जानकारी के अनुसार केप टाउन में २ बच्चे लिफ्ट में सवार हुए, जैसे ही लिफ्ट ऊपर चढ़नी शुरू हुई तो बच्चों ने जोर से पैर से दरवाजे में किक मारी जिसके बाद तेजी से धक्का लगते ही लिफ्ट में दोनों बच्चे फंस गए । लगभग १ घंटे की बाद ही उनको सुरक्षित निकाला जा सका।
सुपरटेक के प्रवक्ता ने बताया कि बृहस्पतिवार को लिफ्ट में दो बच्चों के फंसने की शिकायत मिली थी। सीसीटीवी कैमरों की जांच पड़ताल हुई तो बच्चों की शैतानी पकड़ी गई। लिफ्ट में दोनों बच्चों ने जैसे ही किक मारी, वैसे ही लिफ्ट बंद हो गई थी। इतने में ही लिफ्ट बंद हो गई और उसका डोर भी टूट गया। इसके बाद लिफ्ट में फंसे हुए दोनों बच्चों ने मदद के लिए अलार्म बेल बजाई। काफी देर तक जब मदद नहीं मिली तो उन्होंने चिल्लाना शुरू कर दिया था सीसीटीवी फुटेज में बच्चों की शैतानी सभी के सामने आ गई।
शोर सुनकर मेंटिनेंस डिपार्टमेंट के लोगों को बुलाया गया। जिन्हें लिफ्ट का गेट खोलने में काफी समय लग गया। काफी देर के बाद दोनों बच्चों को लिफ्ट से निकाला जा सका