कांग्रेस विधायक के घर पर उपद्रवियों का हंगामा-आगजनी, दो की मौत, FB पोस्ट कर्ता नवीन समेत 110 गिरफ्तार

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में मंगलवार की रात भारी हिंसा हुई। बताया जा रहा है किकर्नाटक के बंगलूरू में कांग्रेस विधायक श्रीनिवास मूर्ति के भतीजे द्वारा कथित रूप से भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट डालने के बाद हिंसा भड़क गई।इस दौरान हालात को काबू करने के लिए पुलिस को फायरिंग भी करनी पड़ी। फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं एक अन्य शख्स को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बेंगलुरु में भड़की इस हिंसा में एसीपी समेत 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। घटना बेंगलुरू के डीजे हल्ली और केजी हल्ली पुलिस थाना इलाके में हुई। दोनों इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। बेंगलुरू में धारा 144 लगाई गई है। आरोपी नवीन को भी गिरफ्तार कर लिया गया है