
दिल्ली, एनसीआर खबर डेस्क । दुर्गा अष्टमी के पावन संध्या में, नई दिल्ली स्थित, एक गैर लाभकारी संगठन, ध्वनि ने, अत्यंत महत्वपूर्ण सम्मान समारोह का आयोजन किया । इस समारोह में, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक राम सिंह को, देश और समाज के प्रति उनके अतुलनीय योगदान के लिए, ‘जनित्र’ उपाधि से सम्मानित किया गया।
‘जनित्र’, यानी, वो जो अपनी ऊर्जा दूसरों में प्रस्थापित करें।
ध्वनि गत 40वर्षों से शास्त्रीय कथक नृत्य प्रदर्शन और प्रदर्शन कला शिक्षा के माध्यम से सांस्कृतिक साक्षरता को बढ़ावा देने पर अपना ध्यान केंद्रित करती आई है।
सभा में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों समक्ष, संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष वास्वती मिश्रा ने राम सिंह को सम्मानित किया, जो स्वयं एक प्रतिष्ठित कथक नृत्यांगना, गुरु और बहु चर्चित संरचनाकार हैं।