main newsभारत

अजब गजब फैसला : धार्मिक भावना आहात होने पर बाटनी होगी कुरआन, ऋचा भारती ने रांची अदालत आदेश मानने से किया इनकार

एनसीआरखबर डेस्क I भारत एक धर्म निरपेक्ष देश है I यहाँ धार्मिक प्रचार अदालतों के फैसलों में नहीं आते है लेकिन रांची की एक अदालत ने ऐसा ही कुछ निर्णय सुनाया है जिसको लेकर सवाल उठाये जा रहे है I

रांची से आयी खेब्रो के मुताबिक़ न्‍यायिक मैजिस्‍ट्रेट मनीष सिंह ने रिचा को निर्देश दिया कि वह कुरान की एक कॉपी अंजुमन कमिटी और 4 अन्‍य कापियाँ विभिन्‍न स्‍कूलों और कॉलेजों को बाँटेंगी। साथ ही उसकी रसीद  लेनी होगी।

बताया जा रहा है र‍िचा पर आरोप है कि उन्होंने फेसबुक पर सांप्रदायिक ( लेकिनआपत्तिजनक) पोस्‍ट किया था। इस संबंध में अंजुमन कमिटी ने पोस्ट को आपत्तिजनक और धार्मिक भावना को आहत करने वाला बताते हुए उनके खिलाफ FIR दर्ज कराया था।

कोर्ट ने इसके लिए रिचा को 15 दिनों का समय दिया है। हालाँकि कोर्ट ने इस कार्य में (कुरान की 5 प्रतियाँ बाँटने) स्थानीय पुलिस को रिचा की मदद करने का भी निर्देश दिया।

हिन्दू संगठनो ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी थी I विवाद में सिर्फ लड़की की गिरफ्तारी पर भी लोगो ने कहा था

राँची के पिठोरिया थाने में लड़की को अभी तक रखा गया है उसका जुर्म सिर्फ इतना है कि वो विशेष समुदाय के फेसबुक कमेंट का प्रतिउत्तर दिया था @narendramodi @dasraghubar महोदय देखिये कहीं विश्वास जितना झारखंड विधानसभा चुनाव में भारी न पड़ जाए

— Raghubansh mani choubey (@RaghubanshC) July 13, 2019

 

एन सी आर खबर ब्यूरो

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button