कल देर शाम भारत सरकार ने नोटिफिकेशन जारी किया की टिक टॉक समेत 59 चाइनीस ऐप को बैन किया जाएगा जिसके बाद पूरे देश में खलबली मच गई जहां टिक टॉक जैसे चाइनीस एप्लीकेशन के विरोधी इस पर खुशियां मनाते देखे गए तो टिक टॉक से अपना घर चलाने वाले बहुत सारे लोगों में मातम छा गया
लेकिन टिक टॉक ने सरकार से एक और कदम आगे बढ़ाते हुए अपना सर्विस एग्रीमेंट को अपडेट कर के यूजर से एक्सेप्ट कराने का नोटिफिकेशन भेजना शुरू कर दिया है जिसके अनुसार 29 जुलाई 2020 से टिक टॉक टेक्नोलॉजी लिमिटेड आयरलैंड के जरिए भारत में सर्विस देगा ऐसे में अगर यूजर 29 जुलाई से इस सुविधा को फिर से यूज़ करना चाहेगा तो उसको नई टर्म्स ऑफ़ सर्विस स्वीकार करना होगा जैसे ही वह स्वीकार करेगा उसका डाटा आयरलैंड शिफ्ट हो जाएगा
लेकिन बड़ा सवाल यह भी रहेगा कि क्या सिर्फ डाटा आयरलैंड शिफ्ट कर देने से भारतीयों का डाटा सुरक्षित रहेगा या भारतीय इस पर खुश हो जाएंगे की उनका डाटा चाइना की जगह आयरलैंड में सेव है भले ही कंपनी चाइना की हो या फिर भारत सरकार इन चाइनीस एप्स से कहेगी कि वह अपना डाटा सेंटर इंडिया में लगाएं तभी उनको परमिशन मिलेगी