बिसरख सीएचसी के फार्मासिस्ट के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बिसरख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के फार्मासिस्ट के खिलाफ पुलिस से रिश्वत मांगने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है। बिसरख कोतवाली के प्रभारी की तरफ से मुकदमा दर्ज करवाया गया है। आरोप है कि फार्मासिस्ट ने पुलिस से एनकाउंटर के मामले में सही मेडिकल रिपोर्ट बनाने की मांग को लेकर 25 हजार रिश्वत की मांग की थी। फार्मासिस्ट का पुलिसकर्मी से रिश्वत की मांग करते हुए का एक ऑडियो लीक हुआ है।
बिसरख कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार राजपूत ने बताया उनकी तरफ से सीएचसी के फार्मेसिस्ट संजीव शर्मा के खिलाफ मुकदमा किया गया है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि बिसरख कोतवाली क्षेत्र में एक एनकाउंटर हुआ था। बदमाश की मेडिकल रिपोर्ट बनवाने के लिए फार्मासिस्ट जांच अधिकारी से रिश्वत की मांग कर रहा था। सही रिपोर्ट बनाने के नाम पर 25 हजार रिश्वत मांगने का एक ऑडियो लीक हुआ है। ऑडियो के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।