स्पाइनल मस्कुलर शोष टाइप -1 से पीड़ित नॉएडा की बच्ची के लिए हेल्प ज़रूर कीजिये : एक पिता की अपील

यूँ तो हम अपने अपने स्तर से लोगो की मदद करते रहते है लेकिन कई बार ऐसी परिस्थितियां हो जाती है कि ये लक्ष्य बहुत बड़े हो जाते है I डीसीपी ट्रैफिक ऑफिस नोएडा सेक्टर 14-A में तैनात सचिन ज्वाला भी इसी परिस्थिति से गुजर रहे है I उनकी पुत्री एंजेल जावला SMA (स्पाइनल मस्कुलर एट्रॉफी) टाइप -1 से पीड़ित है और उसके जीवन को बचाने के लिए हमें इलाज के लिए 23,00,00,000 की लागत आ रही है I सचिन ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपील की है आप भी नीचे डी उनकी अपील को पढ़ कर अपने हिस्से की मदद कर सकते है I उनके नंबर और डिटेल्स भी साथ ही दी गयी है

मेरा नाम सचिन जावला है और मैं डीसीपी ट्रैफिक ऑफिस नोएडा सेक्टर 14-A में तैनात हुं। मैं अपनी बेटी, एंजेल जावला के लिए धन जुटा रहा हूं, जो SMA(स्पाइनल मस्कुलर एट्रॉफी) टाइप -1 से पीड़ित हैं।AIIMS दिल्ली अस्पताल में उपचाराधीन है। उसके जीवन को बचाने के लिए हमें इलाज के लिए 23,00,00,000 की लागत आ रही है और हमें उपचार जारी रखने के लिए धन की आवश्यकता है। हम आवश्यक राशि का भुगतान करने में असमर्थ हैं क्योंकि हम इतनी बड़ी राशि नहीं दे सकते। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया जरूरत की इस घड़ी में उपचार और मदद में योगदान दें।
मेरा मो0-7503234426, 9458214460

और पढ़ें: http://impactguru.com/s/1lzwc8

यहाँ दान करें: http://impactguru.com/s/WerTZu

पेटीएम कारो (Android उपयोगकर्ता केवल): http://impactguru.com/s/paytm-angel-jawla

एनईएफटी / आईएमपीएस / आरटीजीएस

(केवल भारत में बैंकों से)

खाता संख्या: 700701717177547
खाता नाम: एंजल जावला

IFSC कोड: YESB0CMSNOC


UPI हैंडल:
supportangel19 @ Yesbankltd

GooglePay / PhonePe / UPI (केवल Android) के माध्यम से भुगतान करें: http://impactguru.com/s/oEKCC1

यस बैंक यूपीआई और अकाउंट ट्रांसफर के माध्यम से दान इम्पैक्टगुरु के साथ सुरक्षित हैं।

भारतीय कर लाभ उपलब्ध
सचिन जावला- 7503234426