भारत माता की रक्षा करते शहीद हुए वीर सपूतों को इको विलेज 1 की भावभीनी श्रद्वांजली
इको विलेज 1 के निवासियों ने गलवान घाटी में शहीद हुए 20 जवानों को भावभीनी श्रद्धांजली दी,
इको विलेज 1 के सभी निवासियों ने उन सभी की अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी तथा कैंडल और पुष्प वर्षा करके उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा ।
इको विलेज निवासी श्याम नेबताया कि हम सभी शहीद हुए जवानों के परिवारों के लिए भी कामना करते है कि उन्हें इस परिस्थिति को सहने की हिम्मत दे।
आपको बता दें भारत की भूमि पर कब्जा करने आए चीनी सैनिकों को मार मार कर भगाया था, जिसमे हमारे 20 वीर सपूतों ने उनको मार मार कर वीरगति को प्राप्त हुए
कार्यक्रम एक फौजी निवासी भी थे जिनका बेटा लेह में कैप्टन के पोस्ट पर पोस्टिंग हैं, उन्होंने भी लोगो के साथ शहीदों कें लिए कुछ शब्द कहे