दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया गया है । इसे आम आदमी पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है । आज सुबह से ही मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी का अंदाजा लगाया जा रहे थे ।
खुद अरविंद केजरीवाल सुबह ट्वीट में यह कह चुके थे कि मनीष सिसोदिया जल्द ही जेल से वापस आएंगे जिसका यह मतलब माना जा रहा था कि अरविंद केजरीवाल भी यह मान रहे हैं कि मनीष के खिलाफ सबूत हैं और वह गिरफ्तार हो सकते हैं ।
दिल्ली के शराब घोटाले में गिरफ्तार हुए है मनीष
पाठकों को बता दें कि मनीष सिसोदिया की सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी दिल्ली में हुए शराब घोटाले के मामले में हुई है दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आबकारी मंत्री भी हैं और शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया पर नई शराब नीति के जरिए दिल्ली सरकार को नुकसान और शराब माफिया को फायदा पहुंचाने के आरोप लगाए गए थे जिसमें आज सुबह से सीबीआई ने मनीष सिसोदिया से पूछताछ की और लगातार उनको ऐसे सबूत पेश किए जिसका उनके पास कोई जवाब नहीं था जिसके बाद देर शाम उनको गिरफ्तार कर लिया गया। सूत्रों के अनुसार मनीष सिसोदिया को सबूतों को नष्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है