लोकसभा चुनाव से पहले सासंद डा महेश शर्मा को आई जनता की याद, रविवार को समर्थकों के साथ घूमेंगे ग्रेनो वेस्ट में सोसाइटी सोसाइटी
लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही भाजपा सांसद डॉ महेश शर्मा का सांसद आपके द्वार कार्यक्रम फिर से शुरू हो गया है इस बार इसको जनसंवाद कार्यक्रम का नाम दिया जा रहा है । सांसद हर रविवार 8 से 10 सोसाइटी के लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं का सुनने का प्रयास कर रहे हैं और लोग भी इस बहाने अपनी भड़ास सांसद से निकालने से नहीं चूक रहे हैं । संसद के प्रतिनिधि और उनके समर्थकों को सांसद के बारे में हो रही आलोचना और उसके समाचार उनके विरोधी लग रहे है और वह ऐसे लोगो की लगातार ट्रोलिंग कर अपनी भड़ास भी निकाल रहे हैं

ग्रेनो वेस्ट के लोगों का कहना है वैसे तो 2019 के बाद सांसद गिने-चुने मौके पर ही शहर में दिखाई दिए हैं किंतु अब चुनाव आ रहे हैं तो एक बार फिर से टिकट मिलने की आस और जनता से वोट के लिए सांसद प्रतिनिधि के समर्थक संवाद कार्यक्रम आयोजित कराने शुरू कर दिए है । रोचक बात यह है कि इसमें स्थानीय संगठन के लोग शामिल नहीं दिख रहे हैं । रविवार 30 जुलाई को सांसद ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर बंद की कई सोसाइटी में घूमेंगे जिसमें ट्रिडेंट एंबेसी, फ्लोरा हरिटेज, अरिहंत अंबर और एआईजी रॉयल के नाम अभी तक सामने आए हैं ।

ग्रेनो वेस्ट में शाहबेरी और अन्य गांव में बसी सोसाइटी के लोग लगातार भाजपा सांसदों और संगठन के लोगों को अपनी समस्याओं के लिए ढूंढते फिर रहे हैंl दादरी में कुलेसरा के तो कई लोग अपने घर बिजली कनेक्शन के लिए सांसद के अस्पताल तक जाकर प्रदर्शन कर चुके है । ग्रेनो वेस्ट में हैबतपुर में हरनंदी के पानी के कारण तमाम समस्याएं पैदा हो गई हैं लोगों को कोई उपाय नहीं सूझ रहा है कि वह कैसे इन समस्याओं से पार पाए । शाहबेरी में लोगों को किसी भी तरीके के निर्माण पर रोक के कारण परेशानियां हैं किंतु अब एक बार फिर से चुनाव आ गया है तो फिर से झूठे सच्चे वादों की बातें शुरू हो जाएंगे वोटों के कारण नेता गांव में रह रहे लोगों को समस्याओं को हल करने का आश्वासन देंगे और फिर 5 साल के लिए भूल जाएंगे


वहीं भाजपा सूत्रों की माने तो सांसद के कार्यक्रमों के पीछे जिले में मंडल अध्यक्ष बनने की राजनीति भी पूरी तरीके से काम कर रही है मंडल अध्यक्ष बनने के दावेदार लोग अलग-अलग सोसाइटियो में अपने प्रभाव को दिखाने के लिए लगातार सांसद के कार्यक्रम करवा रहे हैं माना जा रहा है कि जो दावेदार जितने ज्यादा कार्यक्रम करवा पाएगा सांसद उसके नाम की सिफारिश मंडल अध्यक्ष के लिए कर देंगे । हालांकि मंडल अध्यक्ष के लिए भाजपा सांसद की पहली पसंद ब्राह्मण दावेदार ही रहेंगे, ऐसे में गैर ब्राह्मण दावेदार अपनी सिफारिश के लिए जुगाड़ लगाने में लगे है ।
गौतम बुध नगर में इस बार भाजपा प्रत्याशी के लिए आर एस एस स्वयंसेवक और वरिष्ठ भाजपा नेता गोपाल कृष्ण दावेदार हैंउनके साथ पूर्व विधायक और वरिष्ठ भाजपा नेता नवाब सिंह नागर भी अपना दावा इस बार मजबूती से पेश कर रहे हैं, पूर्व जिलाधिकारी बीएन सिंह भी अपना दावा कर रहे हैं इससे पहले यहां कमिश्नर रहे आलोक सिंह की चर्चाएं भी चुनाव लड़ने को होती रही हैं इसके साथ ही जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह को भी प्रबल दावेदार कहा जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक जिले में ही डॉक्टर महेश शर्मा के पुराने धुर विरोधी सुरेंद्र नागर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जगह दी गई है जिससे उनका कद और महत्वपूर्ण हो गया है। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि गौतम बुध नगर में लड़ाई विपक्ष के साथ नहीं भाजपा के अंदर ही है।

सांसद के लगातार जनता के बीच में जाने को वरिष्ठ पत्रकार राजेश बैरागी ने उनकी बेबसी बताया है और कहा है कि यह अपने ही दो बार से जीते हुए क्षेत्र में उनके हासिल करने की कोशिश कही जा सकती है क्योंकि उनके प्रबल विरोधी कहे जाने वाले जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह लगातार अपना दायरा जेवर से बढ़ाकर नोएडा तक पहुंचा रहे हैं गौतम बुध नगर में होने वाली हर कथा में धीरेंद्र सिंह प्रमुखता से दिखाई दे रहे हैं तो इस क्षेत्र की शहरी जनता के बीच में भी हो लोकप्रिय होते दिखाई दे रहे हैं इसके साथ ही डॉक्टर महेश शर्मा का ब्राह्मण प्रेम गैर ब्राह्मण मतदाताओं और सामाजिक संस्थाओं के नेताओं को धीरेंद्र सिंह की तरफ सहजता से ला रहा है ।
ऐसे में अब देखना यह है कि रविवार को सांसद कितनी सोसायटियो में जनता दर्शन कर अपने समर्थकों की संख्या बढ़ाते हैं और आने वाले चुनाव के लिए क्या वह टिकट लेने में सफल हो पाते हैं यह भविष्य में दिखाई देगा।