एनसीआर खबर I लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी की माथापच्ची जारी है I शुरू से इस पर काबिज रहे महेश शर्मा के लिए ये सीट छोड़ने का बहुत दबाब बन रहा है I मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार इस बार गौतम बुध नगर सीट पर राजनाथ सिंह पर दस्तक दे रहे है I लखनऊ की जगह राजनाथ सिंह इस सीट को अपने लिए सुरक्षित समझ रहे है I जबकि डा महेश शर्मा को अलवर भेजा जाने की खबरे है
इसके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल अग्रवाल भी इस सीट से अपने लिए दावा कर रहे है I गोपाल अग्रवाल के अनुसार पिछली बार भी उन्हें ये कह कर रोका गया था की अगली बार उनके लिए इस सीट पर जगह बनाई जायेगी ऐसे में गौतम बुध नगर के समीकर एक बार फिर से बनेगे बिगड़ेंगे ये तय हो रहा है