दिल्ली के सादर बाज़ार स्थित एक स्कूल से शिक्षिका द्वारा प्राइमरी के बच्चे को छट से नीचे फेके जाने का समाचा है आई बच्चे को गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया है I पुलिस ने आरोपी टीचर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया हैI
मीडिया मे आई जानकारी के अनुसार सदर बाजार के मॉडल बस्ती स्थित दिल्ली नगर निगम के बालिका विद्यालय की शिक्षिका गीता के द्वारा छत से नीचे फेंक दिया गयाI छात्रा को फेंकने से पहले गीता ने उसे कैंची से भी मारा थाI स्कूल के बच्चो ने बताया कि गीता आए दिन बच्चों के साथ ऐसा व्यवहार करती है, कभी वो किसी को कैंची से मारती है, तो किसी बच्चे को डंडे से I
MCD की स्कूल में हुई इस घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा लापरवाही का आरोप लगाया गया हैI उनका कहना है कि कभी भी यहां कोई बड़ा अधिकारी स्कूल की सुध लेने नहीं आता, जिसकी वजह से टीचर अपनी मनमर्जी चलाते हैंI आज हुई घटना इस बात का सबूत हैI