कॉन्ग्रेस सेवा दल ने नोएडा के गढ़ी चौखंडी गांव में पुलवामा अटैक पर शहीद हुए जवानों को अश्रु पूरक श्रद्धांजलि दी । इस अवसर पर लोगों को इस घटना के बारे में बताया गया । कार्यक्रम में वीर शहीदों को पुष्प अर्पण किए गए एवं कैंडल जलाकर मौन रखा गया
सेवा दल के अधिकारियों ने सेना के बहादुरी एवं शौर्य गाथा लोगों को बताएं एवं देशभक्ति के नारे लगाएं । लोगों को मिलजुल कर रहने एवं एक दूसरे की जाति एवं धर्म को सम्मान करने को कहा ।
श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने वाले लोगों में विक्रम सेठी, जगतारन सिंह, शैलेंद्र वर्णवाल,जसविंदर सिंह बेदी , हेबर नेनथल ,पुष्पेंद्र यादव समेत काफी संख्या में गांव के लोग शामिल थे ।