नॉएडा में कोरोना हो रहा बेकाबू, ब्रहस्पतिवार को बीते 24 घंटे में 147 नये संक्रमित केस

नोएडा में कोरोना का विस्फोट जारी है। यहां कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। आज नोएडा, गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के 143 नए पॉजिटिव रिपोर्ट मिले हैं। अबतक जिले में 3862 कोरोना लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। आज 67 लोग डिस्चार्ज होकर घर लौट गए हैं। अबतक स्वस्थ होनेवालों की कुल संख्या 2878 है। अभी भी ऐक्टिव केस 947 है। आज जिले में कोरोना से 2 लोगों की जान चली गई है।