बिना हेल्मेट बाइक चलाना मनोज तिवारी को महंगा पड़ा है। मामले के वायरल होने पर पुलिस ने उन्हें 21 हजार का चालान भेजा है। आरोप है कि उन्होंने हेलमेट, लाइसेंस, PUC प्रमाणपत्र और HSRP प्लेट से जुड़े नियमों का उल्लंघन किया। पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी नेता को दिल्ली पुलिस ने रैली मे मोटर व्हीकल नियम के उलंघन मे चालान हुआ है I वाहन के मालिक पर भी PUC और HSRP उल्लंघन के लिए 20 हजार रुपये का चालान हुआ है।
दरअसल दिल्ली में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ अभियान के तहत सांसदों ने तिरंगा यात्रा निकाली थी। भोजपुरी सिंगर और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने भी इस यात्रा में हिस्सा लिया। जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने अकाउंट पर शेयर की हैं। तस्वीरों में वो बगैर हेल्मेट थे। सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट वायरल हो गई। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने एक्शन लिया