नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से छह घंटे पूछताछ की है। ईडी ने मंगलवार को उनसे दो दौर में पूछताछ की। पहले दौर में करीब तीन घंटे सवाल-जवाब हुए। फिर दोपहर भोजन अवकाश के बाद दूसरे दौर में भी जांच एजेंसी ने तीन घंटे पूछताछ की। ईडी बुधवार को एक बार फिर सोनिया गांधी से पूछताछ कर सकती है।
55 सवाल पूछे गए
सूत्रो के अनुसार कांग्रेस आज फिर पूरे देश मे प्रदर्शन करने की योजना बनाई है I कल भी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ के खिलाफ पार्टी ने पूरे देश में सत्याग्रह किया। राजधानी दिल्ली में पार्टी सांसद, संसद से राष्ट्रपति भवन तक मार्च कर रहे थे, पर विजय चौक पर पुलिस ने पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सहित 50 से ज्यादा सांसदों को हिरासत में ले लिया। पुलिस इन सभी सांसदों को हिरासत में लेकर किंग्सवे कैम्प स्टेशन ले गई।