रविवार को बिसरख मंडल भाजपा एवं टीम भाजपा निराला एस्टेट द्वारा कोरोना परीक्षण शिविर का आयोजन निराला एस्टेट सोसयटी में किया गया। जिसमें १४४ निवासियों का परीक्षण हुआ और ४ लोग पॉज़िटिव पाए गए। इस दौरान गौतमबुद्ध नगर के एसीएमओ नेपाल सिंह एवं मुख्य चिकित्सा प्रभारी बिसरख सचिन शर्मा जी ने कैम्प का निरीक्षण किया।
इस मौके पर मंडल अध्य्क्ष रवि भदौरिया ने बताया कि टेस्टिंग का काम इसी तरह और सोसाइटीयों में भी चलेगा एवं हमारी ईश्वर से कामना है कि परीक्षण में पॉज़िटिव आए लोग जल्द से जल्द कोरोना को हराकर स्वस्थ होकर लौटे।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संतोष सिंह, सुनील राजपूत, आशुतोष दवे, मनीष कुमार, राजीव सिंह, पंकज ओझा, धीरेन्द्र सिंह, राहुल प्रियदर्शी, दीप्ति गुप्ता आदि ने स्वेच्छापूर्वक सहयोग किया।