कोरोना का paytm पर हमला, गुरुग्राम और नॉएडा के आफिस २ दिन के लिए बंद
कोरोना वायरस का असर अब धीरे धीरे भारत में व्यापक होता दिख रहा है I आज paytm ने अपने गुरुग्राम और नॉएडा आफिस को २ दिन के लिए बंद कर दिया है शनिवार तक सभी कर्मचारी अपने घरों से ही काम करेंगे।
मीडिया में जारी अपने बयान में paytm ने बयान में कहा है कि संक्रमित कर्मचारी हाल ही में इटली से छुट्टी मना कर लौटा है। पीड़ित कर्मचारी के टीम के सदस्यों को तुरंत स्वास्थ्य परीक्षण करवाने का सुक्षाव दिया है। इसके अलावा कार्यलयों को साफ सुथरा रखने के भी निर्देश दिए गए हैं।
कंपनी ने कहा कि इससे हमारे दैनिक कार्यों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और पेटीएम सेवाएं हमेशा की तरह जारी रहेंगी। कंपनी ने अपने सभी कर्मचारियों को अगले कुछ दिनों के लिए घर से काम करने की सलाह दी है।