शुक्रवार को यूनिवर्सिटी द्वारा सम्यक संवाद के तहत पहले कार्यक्रम ‘कवयित्री सम्मेलन’ का आयोजन किया गया Iउप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया इस कार्यक्रम में मुख्य-अतिथि के तोर पर शामिल हुए I विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजनों के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा नवनिर्मित ‘अभिव्यक्ति सभागार’ का उद्घाटन भी किया
अपने बच्चे के स्कूल को लेकर अपना रिवियू #NCRKhabar के बिजनेस सेक्शन मे दीजिये, आज का स्कूल है ग्रेटर नोएडा वेस्ट का #PacificWorldSchool
— NCRKHABAR (@NCRKHABAR) July 16, 2022
अपने बच्चे के स्कूल को लिस्ट करवाने के लिए हमे 9654531723 पर संपर्क करें https://t.co/gcOIoOtvoo #BusinessWithNCRKhabar @bizNCRKhabar
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा किसी संस्थान के चारदीवारी तक सीमित नहीं रह सकती, इसका बाहर आकर, इसका संस्कृति, साहित्य और कला के जरिए समाज से जुड़े रहना जरूरी है I इस विजन पर काम करते हुए दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी ‘सम्यक संवाद’ की शुरुआत की है और इसके माध्यम से शिक्षा को समाज से जोड़ने का काम कर रही है. यूनिवर्सिटी द्वारा इसमें कलाकारों, शिक्षाविदों, समाजसेवियों और अन्य विभिन्न सामाजिक संस्थाओं को जोड़ा है I .