निठारी चौक के सामने करीब 50 दुकानों में लगी आग

नोएडा के निठारी चौक के सामने सोमवार दिन में भीषण आग लगने से 50 से ज्यादा दुकान इसकी चपेट में आ गए हैं। आग लगते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और काले धुएं से आसमान पट गया है। आग इतनी भयावह है कि काफी समय बाद भी इसे बुझाया नहीं जा सका है।

बताया जा रहा है कि घटना की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं वहीं कई गाड़ियां जाम के चलते यहां नहीं पहुंच पा रही हैं। दरअसल आग लगने के बाद से ही लोग एलिवेटेड रोड पर रुक कर वीडियो बना रहे हैं जिसके चलते वहां जाम लग गया है।