मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज ग्रेटर नोएडा कोरोना से बचाव की तैयारियों की समीक्षा करने पहुंचे जहां उन्होंने कोराना को लेकर अधिकारियों द्वारा कि का रही लापरवाही पर नाराजगी दिखाई और अफसरों को फटकार लगाई मुख्यमंत्री ने डीएम बीएन सिंह, सीएमओ अनुराग भार्गव को मीटिंग में जमकर फटकार लगा दी
सीजफायर कंपनी की तालाबंदी नहीं करने पर जिला प्रशासन को फटकार लगाई, कंट्रोल रूम के सही से काम न करने पर भी नाराजगी दिखायी उन्होंने सीजफायर कम्पनी पर कार्यवाही ना होने पर सवाल किए ऑर पूछा कि अधिकारी दो महीने से क्या कर रहे थे गौतमबुद्धनगर के सीएमओ को चुप करते हुए सीएम ने कहा कि नोएडा के अफसरों की लापरवाही दिख रही है
आपको बता दें कि उत्तरप्रदेश के गौतमबुद्धनगर में अभी तक सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत पूरे गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है। लॉकडाउन के बावजूद भी नोएडा के लोग घरों से बाहर निकलना बंद नहीं कर रहे हैं। इसको देखते हुए सरकार ने गौतमबुद्ध नगर में रैपिड एक्शन फोर्स और यूपी पीएसी की तैनात कर दिया है।
पुलिस कमिश्रर ऑफिस से मिली जानकारी के मुकाबिक एक बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स और एक बटालियन पीएसी भेजी गई हैं। आज से पुलिस, पीएसी और आरएएफ मिलकर लॉकडाउन का पालन करवाया जाएगा । गौतमबुद्ध नगर पुलिस के एक अधिकारी की माने तो जिले के हालात कोरोना वायरस को लेकर बिगड़ते जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश के सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के मरीज इसी जिले में हैं
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में अब तक मिल चुके 72 पॉजिटिव मरीजों में सबसे ज्यादा नोएडा के ही मामले सामने आए हैं। जिसके अनुसार नोएडा में अब तक 31मरीजों में कोरोना वायरस पाजिटिव पाया जा चुका है। इसके अलावा आगरा के 10, लखनऊ के 8, गाजियाबाद के 7, मेरठ के 5, वाराणसी के 2, पीलीभीत के 2 तथा लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, कानपुर, जौनपुर, शामली, बागपत व बरेली में 1-1 मरीज पाये गये हैं। इनमें आगरा के 7, नोएडा के 4, गाजियाबाद के 2 तथा लखनऊ का 1 मरीज (कुल 14) ठीक होकर घर जा चुके हैं।
अगर पूरे उत्तर प्रदेश की बात करें तो अब तक 2430 लोगों की जांच हो चुकी है। जिनमें 72 में कोरोना वायरस होने की पुष्टि हुई है। जबकि 2305 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। 53 नमूनों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। जिन 72 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयीं हैं उनमें 14 मरीज ठीक होकर अस्पताल से जा चुके हैं।