
अतुल श्रीवास्तव । उत्तर प्रदेश में ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए आम लोगो के लिए प्रशासन ने कई तरह की गाइडलाइन जारी की है, नाइट कर्फ्यू का सख्ती से पालन करने के अलावा सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ रोकने के लिए 31 जनवरी तक धारा 144 लगा दी गई है । लेकिन नोएडा भाजपा नेताओं द्वारा जन विश्वास यात्रा को लेकर प्रशासन कहीं भी इन नियमों का पालन करवाता नही दिखा । मीडिया में आए समाचारों में इस जन यात्रा में लगभग 20 हजार लोग शामिल हुए । ऐसे में भाजपा पर भी कोरोना के नियमो को खुद ही किनारे रखने के आरोप लग रहें है
यात्रा में शामिल हुए भाजपा के बड़े नेता
नोएडा में सेक्टर 57 से शुरू हुई इस जन यात्रा में परिवहन मंत्री अशोक कटारिया पश्चिमी यूपी प्रभारी मोहित बेनीवाल नोएडा से विधायक पंकज सिंह पूर्व विधायक विमला बाथम और सांसद महेश शर्मा समेत तमाम नेता मौजूद रहे । भीड़ से उत्साहित नेता रथ में सवार होते ही कोविड़ प्रोटोकाल भूल गए सोशल डिस्टेंस और मास्क जैसे नियम कहीं भुला दिए गए ।
कोरोना के बढ़े मरीज, यात्रा के बाद और कितने बढ़ सकते है ?
इस यात्रा पर नजर रख रहे विश्लेषकों के अनुसार नोएडा में कुल 54 कोरोना संक्रमित मरीज है दिन में 13 मरीज 24 घंटे के दौरान मिले हैं ऐसे में आने वाले दिनों में और कितने मरीज बढ़ेंगे और उसमें इस यात्रा का कितना हिस्सा होगा इसका जवाब भाजपा नेता देंगे या फिर प्रशासन देगा
यात्रा से दुखी नोएडा के कवि राहुल शर्मा की कविता भी पढ़िए
रात को देखो कोरोना घूमे ,दिन में जन आशीर्वाद है
मौत का तांडव तुम्हे क्या ,देश भक्तो अभी भी याद है
हिन्दू मुस्लिम क्या याद है , मन्दिर मस्जिद आजाद है
कौन कितना आज आबाद है, क्या कोई नही बर्बाद है
जो कल कांग्रेस में थे , वो फिर बसपाई बन बैठे
सपा राज में स्पाई बन गए , आज भाजपाई बन बैठे
लूट की इस अंगीठी पर देखो पकता झूठा राज है
नाइट कर्फ्यू नाकाफी है दिन में रैली जन आशीर्वाद है
भक्ति पेशा बन बैठी , राजनीति वेश्या बन बैठी
जो सच बोलो तो गर्दन पर दो धारी तलवार है
परिवार की राजनीति जो परिवारीक पेशा कहलाता
नही कोई आम आदमी राजनीति में सफलता पाता
पिता पुत्र पौत्र ,पड़पोता सब केवल परिवार से आते
सारी पार्टी चोर यहाँ सबमें परिवार ही राज चलाते
अंग्रेजी सरकार गयी तो ये काले परिवार आ गए
आज यहाँ पद पैसा सत्त्ता केवल वो परिवार पा गए