अयोध्या में प्रभु श्री राम मंदिर के निर्माण के भूमि पूजन की ख़ुशी में गौर सिटी 16 एवेन्यू में भी 1100 दियों से दीपोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, भाजपा बिसरख मंडल अध्यक्ष रवि भदोरिया द्वारा 1 लाख दिए जलाने के आह्वाहन पर सोसायटी के भाजपा परिवार और निवासियों के द्वारा मिलकर तैयारी की गई।
दियो के साथ ही लोगो ने अपने घरो से ही जय श्रीराम के नारे लगाकर सोसायटी को गुंजायमान कर दिया, तथा आतिशबाजी की, जिस से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि आज ही प्रभु श्री राम अयोध्या वापस आए हैं और सभी ने दीपावली मना कर अपने आराध्य श्री रामचन्द्र जी के मंदिर के लिए अपनी श्रद्धा यहीं से सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुए भक्ति – भावना प्रकट की है
इस हर्षोल्लास कार्यक्रम में सभी माननीय निवासी उपलब्ध रहे जिसमे भाजपा मंडल पदाधिकारी शिखा शर्मा व सौरभ शर्मा तथा 16 एवेन्यू सोसाइटी के पदाधिकारी व सदस्य हेमा बिश्ट, विवेक कुमार, अभिनव त्यागी, अम्बिका उपाध्याय, दीप्ति सिंह, प्रीतिका सिंह, प्रीति मिश्रा, समीर माथुर, सौरभ श्रीवास्तव, जयन्त सिंह, उपहार पांडे, विपुल शर्मा, सुदीप वार्श्नेय व अन्य निवासियों का विशेष योगदान रहा।