विवाद अभी खत्म नहीं हुआ, अब घोड़ी बछेड़ा गांव में लगा राजपूत सम्राट मिहिर भोज का बोर्ड

प्रेस कांफ्रेंस के द्वारा भले ही गुर्जर समाज और राजपूत समाज के लोगों ने विवाद को खत्म करने की बात कही हो लेकिन सच यह है कि राजा मिहिर भोज पर उपजा विवाद अभी तक थम नहीं रहा है मंगलवार को अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा ने प्रेस वार्ता कर सम्राट मिहिर भोज को गुर्जर साबित करने के लिए साहित्य और शिलालेखों पर आधारित साक्ष्य प्रस्तुत किए तो राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने दादरी में प्रदर्शन की घोषणा कर पुलिस की नींद उड़ा दी जिसके बाद पुलिस ने राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष संदीप सिंह, महिला शक्ति की प्रदेश अध्यक्ष डॉ ज्योत्स्ना और प्रदेश उपाध्यक्ष दुर्ग सिंह समेत 10 लोगों को जेवर टोल प्लाजा पर रोक लिया वहीं घोड़ी बछेड़ा गांव में सम्राट मिहिर भोज के नाम के आगे राजपूत लगाकर बोर्ड लगा दिया गया जिसके बाद अब माना जा रहा है मुख्यमंत्री का कार्यक्रम भले ही शांति से निपट जाए लेकिन उसके बाद भी चुनावों तक यह आज भाजपा को नुकसान पहुंचाती रहेगी

तेज बारिश के पूर्वानुमान से मुख्यमंत्री के पहुंचने पर संशय

वही सुबह से ही बारिश का मौसम होने से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के सफल होने पर भी सवाल उठने शुरू हो गए हैं जिले से लोगों की कितनी संख्या है इस मौसम के चलते पहुंच पाएगी यह एक बड़ा सवाल है और अगर बारिश तेज हुई तो क्या मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल तक पहुंच पाएंगे इसको लेकर भी लोगों में चर्चाएं शुरू हो गई हैं