सीपीआई (एम) पार्टी गौतम बुध नगर सीट पर नहीं खड़ा करेगी प्रत्याशी भाजपा को हराने के लिए पार्टी चलाएगी अभियान
नोएडा, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी गौतम बुध नगर कमेटी की बैठक पार्टी नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा की अध्यक्षता में सेक्टर 8 नोएडा कार्यालय पर संपन्न हुई बैठक में विचार विमर्श के बाद तय किया गया कि 16वीं लोकसभा के गठन के लिए चल रहे इस चुनाव में सीपीआई (एम) पार्टी गौतम बुध नगर सीट पर अपना प्रत्याशी नहीं खड़ा करेगी। साथ ही बैठक में तय किया गया कि पार्टी भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी को हराने के लिए जनपद में व्यापक अभियान चलाएगी।
बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी जिला सचिव मदन प्रसाद ने कहा कि वैसे तो पूंजीवादी व्यवस्था में मजदूर किसान निरंतर शोषण का शिकार रहते हैं लेकिन जब से भाजपा एनडीए सरकार शासन में आई है तब से देश के मजदूर- किसान व आम जनता का शोषण और तीव़ व गहरा हो गया है उनकी रोजी रोटी व जीवन का स्तर गिरा है उन्होंने कहा कि इस चुनाव में किसान मजदूर वर्ग एक अहम भूमिका निभाएंगे क्योंकि उनके समक्ष यह एक गंभीर चुनौती है वही ऐतिहासिक भूमिका निभाने का अवसर भी है।
बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए सरकार से बदला लेने का सुनहरा अवसर है जिसे हमें किसी भी कीमत पर छोड़ना नहीं है हमें जाति धर्म भाषा और क्षेत्रवाद के नारों से भ्रमित ना होकर अपनी वर्गीय एकता मजबूत करते हुए भाजपा व सांप्रदायिक ताकतों को इन चुनावों में करारी मात देने के लिए सक्रिय होकर चुनाव में अपनी भागीदारी निभानी है।
बैठक में यह भी तय किया गया की गौतम बुध नगर लोक सभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी को हराने के लिए जो उम्मीदवार सक्षम होगा उसे ही पार्टी समर्थन करेगी जिसका निर्णय पार्टी की आगामी बैठक में लिया जाएगा।