एक दांव से दादरी की राजनीति में विधायक तेजपाल नागर ने पलटा खेल, विरोधी भी साथ आने को मजबूर

महज एक हफ्ते पहले तक दादरी विधानसभा सीट पर टिकट काटे जाने की अफवाह के चलते किनारे लग रहे वर्तमान विधायक तेजपाल नागर सिर्फ एक दांव से जिले की गुर्जर राजनीति में वापसी करते दिख रहे हैं दादरी विधानसभा सीट पर वर्तमान विधायक तेजपाल नागर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सम्राट मिहिर भोज की मूर्ति अनावरण करवाने के दांव से उनके विरोधी ना सिर्फ फिलहाल चारो खाने चित दिखाई दे रहे है बल्कि उनके साथ आने को मजबूर हो गए है । कल तक उनको कमज़ोर मान रहे विरोधी आज समझ नही पा रहे है कि वो ऐसे कैसे कर सकते है
दरअसल बीते कई हफ्तों से लगातार ये चर्चाएं को हवा दी जा रही थी कि भाजपा वर्तमान विधायक तेजपाल नागर का टिकट काट सकती है गुर्जर समाज में ही उनको लेकर काफी विरोध है और भाजपा में भी उनको बसपा से आने के कारण बाहरी माना जाता रहा है गुर्जर समाज से कई दावेदार अपनी-अपनी दावेदारी करने में लगे थे कई चर्चाओं में ऐसा देखा गया जहां पर लोगों ने विधायक तेजपाल नागर की टिकट कटने की भविष्यवाणी कर दी थी लेकिन जैसा कि कहा जाता है कि राजनीति अंतिम क्षण तक कब पलट जाए किसी को नहीं पता है ऐसे में दादरी विधायक ने ऐन मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मिहिर भोज कॉलेज में सम्राट मिहिर भोज की मूर्ति का अनावरण का कार्यक्रम रखवा कर क्षेत्र में फिलहाल बाजी पलट दी है ।
बीते 3 दिन से दादरी विधानसभा सीट पर गुर्जर समाज में एक ही चर्चा है कि फिलहाल विधायक तेजपाल नागर के पार्टी में विरोधियों की भी स्थिति ऐसी नहीं है कि वह इस कार्यक्रम में उनका विरोध कर सकें या कार्यक्रम में उनके साथ खड़े ना देखें । विधायक तेजपाल नागर भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जी जान से जुट गए हैं बताया जा रहा है कि वह लगभग 50000 लोगों को इस कार्यक्रम में शामिल करने की बात कह रहे हैं । इस कार्यक्रम के बाद बदली परिस्थिति में क्या गुर्जर समाज दादरी विधायक तेजपाल नागर के पीछे खड़ा दिखाई देगा या फिर से एक बार उनके खिलाफ खड़े हो रहे अन्य दावेदारों को कोई मौका मिलेगा यह आने वाले दिनों में साफ हो पाएगा