शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाले विद्यालय बच्चों के भविष्य के लिए पवित्र स्थल हैं किंतु निजी विद्यालय लगातार इस तरीके के प्रयास करते रहते हैं जिससे लगता है यह विद्यालय शिक्षा का मंदिर ना होकर बस धन उगाही का केंद्र बन गए ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बीजीएस विजयनाथन स्कूल पर फीस जमा ना होने के कारण छात्रों को कमरे में बंद करने का आरोप अभिभावकों ने लगाया है
स्कूल से आने के बाद मेरी बेटी ने इस बात की जानकारी दी फीस नहीं जमा करने पर आगे भी कार्य कार्रवाई करने की चेतावनी स्कूल प्रबंधन ने दी है मेरी बेटी डरी हुई है
एक अभिभावक
अभिभावकों ने एनसीआर खबर से बताया कि बी जी एस विजय नाथन स्कूल प्रबंधन ने फीस नहीं जमा होने का उलाहना देते हुए नर्सरी से लेकर बड़ी कक्षाओं के विद्यार्थियों को एक बड़े कमरे में बंद कर दिया लगभग 2 से 3 घंटे तक कमरे में बंद रहने के कारण बच्चे परेशान हो गए कमरे में बंद छोटे बच्चे से हमले और चीखने चिल्लाने लगे बच्चों के रोने की आवाज सुनकर भी प्रबंधन का दिल नहीं पसीजा अभिभावकों का कहना है कि कई घंटे बाद उनके बच्चों को बाहर निकाला गया।
फीस नहीं जमा होने पर किसी भी बच्चे को कमरे में बंद नहीं किया गया अभिभावक झूठे और तथ्य ही आरोप लगा रहे हैं
प्रधानाचार्य
भाजपा बिसरख मंडल अध्यक्ष रवि भदौरिया ने मीडिया में इस बात की जानकारी आने के बाद इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से करते हुए कहा कि एक अखबार के अनुसार अनुसार मासूम बच्चों को फीस न जमा होने पर कमरे में घण्टों बंद करके प्रताड़ित किया “बीजीएस बिजनाथन” स्कूल ने। माननीय मुख्यमंत्री @myogiadityanath जी कृपया संज्ञान लें इस आपराधिक कृत्य पर।

वही वंदना गुप्ता नामक एक यूजर ने इसकी शिकायत एनसीपीसीआर और उसके अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो से करते हुए कहा है कि यह एक बुरी घटना है । इस प्रकरण में एनसीआरपीसीआर को कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए