जल्दी नोएडा अथॉरिटी ने आखिरकार नोएडा शहर के पालतू कुत्ते और बिल्ली के रजिस्ट्रेशन के लिए एनपीआर नाम से मोबाइल एप लांच कर दिया है नोएडा अथार्टी की सीईओ रितु माहेश्वरी में इसका एंड्राइड वर्जन लॉन्च करते हुए बताएं कि अक्टूबर के पहले हफ्ते तक इसका आईफोन वर्धन भी लॉन्च किया जाना है

नोएडा अथॉरिटी के सीईओ के अनुसार एप पर जाकर अपने आवेदन पत्र पर पालतू कुत्ते और मालिक के साथ फोटो भी अपलोड करनी होगी साथ ही पूरा पता देना होगा जिसके बाद प्राधिकरण की ओर से नियुक्त एडमिन इसकी जांच करेंगे उसके साथ ही पंजीकरण शुल्क के तौर पर ₹1000 जमा करने होंगे प्रत्येक साल इसका नवीनीकरण कराना होगा
अब आप पालतू कुत्तों के मालिकों की गलत हरकतों पर कर सकेंगे शिकायत
नोएडा अथॉरिटी के ऐप पर पंजीकृत कुत्ते के की शिकायत करने की सुविधा भी दी गई है इसका मतलब यह है कि अगर पंजीकृत कुत्ते के मालिक अपने कुत्ते को खुले या पार सार्वजनिक स्थान पर सोच कर आते हैं या फिर किसी तरह की का विवाद होता है तो उसकी शिकायत होने पर जांच की जाएगी और शिकायत सही पाए जाने पर कुत्ते के मालिक पर पहली ₹100 दूसरी बार ₹200 और तीसरी बार ₹500 का आर्थिक दंड लगाया जाएगा अगर कोई शिकायत बार-बार आती है तो उसके कुत्ते का पंजीकरण रद्द कर दिया जाएगा
OSD करेंगे शिकायतों की सुनवाई
पालतू कुत्तों के रजिस्ट्रेशन एवं शिकायत का निस्तारण ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह करेंगे अब यह सुनवाई प्रत्येक माह के पहले और तीसरे मंगलवार की जाएगी पंजीकरण और शिकायतों की समीक्षा महीने में एक बार ऐसी ही हो प्रवीण कुमार मिश्र करेंगे
लोगो ने एप के लिए नोएडा अथार्टी की बधाई, आवारा कुत्तों के लिए भी इसमें ऑप्शन की मांग की
नोएडा अथॉरिटी द्वारा एंड्राइड ऐप लॉन्च किए जाने के बाद जहां लोगों ने इसकी तारीफ की है वही आवारा कुत्तों के लिए भी इस ऐप में शिकायत और टैगिंग की सुविधा की मांग की गई है साथ ही नोएडा में रेजिडेंट मूवमेंट एरिया में आवारा कुत्तों को खाना खिलाने वाले लोगो के खिलाफ शिकायत और फोटो अपलोड करने की सुविधा की मांग की गई है आपको बता दें अभी नोएडा में कुछ सोसाइटी ने अपने स्तर पर इस तरह की शुरुवात की है लेकिन अगर अथार्टी इसे लागू कर देती है तो शहर में आपसी झगड़े कम होंगे
