कैलाश हॉस्पिटल में बम की झूठी अफवाह के बाद आज एक बार फिर सुबह-सुबह नोएडा पुलिस एक्शन में आई जब 9:30 बजे करीब पुलिस को सूचना मिली कि से झांसी रोड पर बीच में एक सड़क पर बम रखा हुआ है सूचना मिलते ही पूरे शहर में हड़कंप मच गया पुलिस फोर्स तत्काल मौके पर पहुंची सारे रूप को डायवर्ट किया गया बम डिस्पोजल स्क्वायड को बुलाया गया बाद में छानबीन में पता लगा कि घड़ियों का पैकेट है जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली इस पूरी प्रक्रिया में करीब 1 घंटे तक यातायात को रोककर रूट डायवर्जन करना पड़ा
लगातार दूसरे दिन नोएडा में बम की अफवाह से परेशान पुलिस, अब छिजारसी में बम मिलने खबर से फैली अफरातफरी I पुलिस कमिश्नर @alok24 सिंह की बाईट #NCRKhabar pic.twitter.com/FyuUR9iuSp
— NCRKHABAR (@NCRKHABAR) January 22, 2021
बम की अफवाह की घटना पर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह स्वयं वहां पहुंचे और बाद में बताया कि 1 घंटे तक की जांच के बाद किसी तरीके का एक्सपोजर समान नहीं मिला है सड़क पर मिले घड़ी नुमा पैकेट को बीडीएस टीम अपने साथ जांच के लिए ले गई है
आपको बता दें कि लगातार दो दिन में दो बार बम मिलने की खबर पर जिस तरीके से नोएडा पुलिस ने एक्शन लिया है वह तारीफ के काबिल है कल भी नोएडा के कैलाश हॉस्पिटल में बम रखे जाने का फोन आया था और पुलिस ने पूरे एक्शन लेते हुए पूरी जांच की थी बाद में वह खबर भी गलत निकली थी