ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए बच्चों के उचित देखभाल की तैयारी की जा रही है स्वास्थ्य विभाग बिसरख ने सामुदायिक केंद्र के अंदर ही बच्चों के इलाज के लिए आईसीयू बनाने की का काम शुरू कर दिया स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ सतेंद्र मिश्रा के अनुसार अस्पताल के अंदर 10 बेड का पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट ( पीआईसीयू ) बनाया जा रहा है ।
बीते दिनों ही विधायक तेजपाल नागर की पहल पर इसमें 10 बेड लगवाए गए इसके साथ ही 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ग्रेटर नोएडा की ग्रैजियानो कंपनी की तरफ से दिए गए, इस अवसर पर विधायक तेजपाल नागर के साथ मंडल अध्यक्ष रवि भदोरिया, अपूर्व त्रिपाठी, राकेश सिंह सीएसआर हेड दाना केयर फाउंडेशन भी साथ रहे ।
एनसीआर खबर से बातचीत में विधायक तेजपाल नागर ने बताया कि उनके प्रयासों से इस अस्पताल में दो ऑक्सीजन प्लांट, 30 केवीए के दो जनरेटर, लोगों के बैठने के लिए एक बड़ा टीन शेड और अस्पताल में बच्चों के लिए 10 बेड का इंतजाम करवाया जा चुका है । जरूरत पड़ने पर इसकी क्षमता को बढ़ाया जा सकता है अभी अस्पताल की कुल क्षमता 30 बैठती है
इसके अलावा सामुदायिक केंद्र के साथ ही पीएचसी की बिल्डिंग को भी इसी में मिलाने की जानकारी विधायक के द्वारा दी गई जिसके जरिए सामान्य ओपीडी को अब सीएचसी अस्पताल की बिल्डिंग को ठीक करा कर शुरू किया जाएगा साथ ही आने वाले दिनों में यहां एक्स-रे अल्ट्रासाउंड जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी । दरअसल एनसीआर खबर ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एकमात्र इस सामुदायिक केंद्र के अंदर एक्स-रे रूम होने के बावजूद x-ray मशीन ना होने का सवाल विधायक तेजपाल नागर से किया था जिसके बाद उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह से इसके लिए बात की ओर इन सभी अत्याधुनिक सुविधाओं को इस अस्पताल में जल्दी ही शुरू करवाने की मांग की थी ।