दिल्ली के जाफराबाद इलाके में सीए विरोधियों और समर्थकों के बीच संघर्ष होने की खबरें आ रही हैं जानकारी के अनुसार जाफराबाद में सीए विरोधियों ने आंदोलन शुरू कर दिया था जिसके जवाब में आज सीए समर्थकों ने भी प्रदर्शन करना शुरू किया समर्थकों पर आसपास के जगह से अचानक पथराव होना शुरू हो गया उसके बाद संघर्ष की स्थिति उत्पन्न हो गई
मौके पर पुलिस बल लगाया गया है स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सीएए के विरोध में जाफराबाद में भारी संख्या में महिलाएं जुटीं तो इस कानून के समर्थन में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा की अगुवाई में मौजपुर चौराहे पर लोग जमा हो गए। वहीं मौजपुर के कबीर नगर मेट्रो स्टेशन के पास सीएए के समर्थक और विरोधियों के बीच पथराव हुए हैं।
जाफराबाद प्रदर्शन को बीजेपी ने सुनियोजित बताया
बीजेपी नेता विजय गोयल ने जाफराबाद में हो रहे प्रदर्शन के मामले पर कहा, ‘यह नियोजित तरीके से हो रहा है, विपक्षी दल इसके पीछे हैं जो मोदी जी को हरा नहीं पाए। कानून संसद में पास किया गया है उसके बाद इस तरीके से करना गलत है और अभी इसको फैलाया जा रहा है।’
उन्होंने आगे कहा, ‘पुलिस चाहती तो कोई भी एक्शन ले सकती थी, लेकिन बच्चे-महिलाएं हैं, इस वजह से हम नहीं चाहते की किसी तरीके की हिंसा हो।’ विजय गोयल ने दिल्ली सरकार को घेरते हुए कहा, ‘केजरीवाल को बस राजनीति करनी है।’