एनसीआर खबर रियल्टी चेक: प्रशासन का गौड़ सिटी माल ड्राइव थ्रू वक्सिनेशन कितना सार्थक, 22 मई से शुरू हो रहे ड्राइव के लिए 23 मई समेत पुरे हफ्ते के स्लॉट बंद

गौतम बुध नगर प्रशासन ने सेक्टर 18 डीएलएफ मॉल और ग्रेटर नोएडा में पथिक पार्क में ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन की सफलता के बाद गौर सिटी मॉल में भी इसका आरंभ शुरू किया है।
18 से 44 साल की उम्र तक के लोगों के लिए शुरू किए जा रहे इस प्रोग्राम की सफलता आने वाले दिनों में दिखेगी लेकिन अभी तक की स्थिति के अनुसार सिर्फ 22 तारीख के लिए स्लॉट ओपन किए गए जिसके बाद ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों में निराशा है लोगो का कहना है ये सिर्फ अपने लोगो को बता कर स्लॉट देने के तरीके है

अरिहंत आर्डन में रहने वाले नवीन कुमार ने से एनसीआर खबर को बताया कि जब उन्होंने इसके लिए ट्राई किया तो उसमें 22 तारीख के सभी शॉट फुल थे और आगे किसी डेट के लिए कोई ऑप्शन नहीं आ रहा है
ऐसे में सवाल यह है कि क्या यह ड्राइव सिर्फ 22 तारीख के लिए ही शुरू की गई है जबकि इसके जारी विज्ञापन में 22 तारीख से शुरू बताया जा रहा है। गौर सिटी में रहने वाले विजय का कहना है कि ऐसा लग रहा है कि प्रशासन ने जल्दबाजी में इसको शुरू कर दिया है और आगे की ड्राइव के लिए स्लॉट अभी ओपन नहीं किए है जल्द ही स्थानीय नेता इसके शुरू होने का क्रेडिट लेना शुरू कर देंगे और हमेशा की तरह आम आदमी तक यह वैक्सीनेशन ड्राइव कितनी पहुंच पाएगी यह एक यक्ष प्रश्न बना रहेगा
वहीं भाजपा मंडल अध्यक्ष रवि भदोरिया ने इसका समर्थन करते हुए कहा कि सरकार और प्रशासन की ओर से किए जा रहे इस प्रयास में क्रेडिट कोई भी ले लेकिन फिलहाल अगर कुछ लोगों को भी इसमें वैक्सीन लेने में सफलता मिलती है तो इस प्रयास की सराहना की जानी जरूरी है। और उम्मीद है कि जल्द ही प्रशासन द्वारा आगे के स्लॉट खोलकर सभी के लिए स्मूथ व्यवस्था बनाने का प्रयास किया जाएगा । ये वक्त सेवा का है और हम सभी कार्यकर्ता राजनीति से दूर हैं