बहुजन समाज पार्टी ने आज बसपा सुप्रीमो मायावती के जन्मदिन है पर उत्तर प्रदेश चुनाव के पहले चरण के लिए लिस्ट जारी कर दिया है प्रथम लिस्ट में नोएडा गाजियाबाद के संभावित नामों को ही जारी कर दिया गया है जानकारी के अनुसार नोएडा से कांग्रेस से भाजपा में आए कृपाराम शर्मा को टिकट दे दिया गया है वही दादरी से मनवीर भाटी और जेवर से नरेंद्र भाटी डाडा को टिकट दिया गया है ।
गाजियाबाद के लोनी से हाजी अकील चौधरी को टिकट दिया गया है तो मुरादनगर से हाजी अयूब इदरीसी को टिकट दिया गया है वही गाजियाबाद सीट से सुरेश बंसल और मोदीनगर से डॉक्टर पूनम गर्ग को टिकट दिया गया है बुलंदशहर के सिकंदराबाद से चौधरी मनवीर सिंह, स्याना से सुनील भारद्वाज, अनूपशहर से रामेश्वर सिंह लोधी और खुर्जा से विनोद सिंह जाटव को टिकट दिया गया है ।
बहुजन समाज पार्टी की इस लिस्ट में मुस्लिम दलित और ब्राह्मण प्रत्याशियों के बाद यादव ब्राह्मण, वैश्य और ओबीसी प्रत्याशियों को जगह दी गई है ।