जानिए नोएडा और गाजियाबाद के उन सेंटरों की लिस्ट जहां आज से लगेगी 18 प्लस लोगों को वैक्सीन

नोएडा और गाजियाबाद के सरकारी केंद्रों पर सोमवार से 18 साल की उम्र पार कर चुके लोगों के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी नोएडा में रोजाना 280 और गाजियाबाद में 31 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है

नोएडा गाजियाबाद के इन के इन केंद्रों पर होगा 18+ का वैक्सिनकरण

नोएडा में आज सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल, ईएसआईसी, जिम्स, भंगेल स्थित सामुदायिक केंद्र, बरौला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बिसरख दादरी जेवर के तीनों सामुदायिक केंद्र, बिसरख प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रायपुर और सूरजपुर का स्वास्थ्य केंद्र मिलाकर 16 सरकारी केंद्रों पर वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए गोविंद पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा हर बूथ पर सिर्फ 175 लोगों को ही टीका लगाया जाएगा

नोएडा में तीन निजी अस्पतालों में भी वैक्सिंग लगाई जा रही है इसमें सेक्टर 62 फोर्टिस हॉस्पिटल को वैक्सीन लग रही है जिसका चार्ज 1250 हैं जबकि अपोलो में कोवीशील्ड ₹850 में और सेक्टर अट्ठारह मैक्स अस्पताल में ₹900 में लगाई जा रही है

गाजियाबाद में जारी सेंटर की लिस्ट

गाजियाबाद में सीएचसी डासना सीएससी लॉगइन सीएससी मोदीनगर सीएचसी मुरादनगर सीएचसी संजय नगर डीडब्ल्यूएच जस्सीपुरा जीटी रोड ईएसआईसी साहिबाबाद पीएचसी भोजपुर यूपीएससी शास्त्री नगर यूपीएससी इंद्रपुरी यूपीएचसी महाराजपुर यूपीएचसी पंचशील कॉलोनी यूपीएससी साधना एनक्लेव और सादिक नगर केंद्रों पर 18 प्लस लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी