उत्तर प्रदेश में दलित उत्पीड़न ब्राह्मण हत्याओं और कानून व्यवस्था के बिगड़ते हालात को लेकर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं को पुलिस सिटी जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय पर ज्ञापन देने जाते हुए गिरफ्तार कर लिया। गौतम बुध नगर के यूथ विंग के जिला अध्यक्ष राहुल से दादरी प्रभारी, महासचिव एवं पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम आदि पार्टी विधानसभा अध्यक्ष मुकुल त्यागी समेत कई लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया
बाद में आम आदमी पार्टी के और कार्यकर्ता गिरफ्तारी के विरोध में सेक्टर 20 कोतवाली के बाहर जमा हो गए जिसके बाद इन कार्यकर्ताओं को रिहा किया गया। पुलिस की कार्यवाही पर महासचिव एवं पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार मैं जंगलराज है जिसमें दलितों और ब्राह्मणों की हत्याओं पर योगी सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वालों पर एफ आई आर की जा रही है लेकिन आम आदमी पार्टी सरकार के जंगल राज के खिलाफ सड़क से लेकर संसद तक आंदोलन करती रहेगी