गौतम बुध नगर बार एसोसिएशन के चुनाव का परिणाम डर शाम मंगलवार को आ गया। जिसमे अध्यक्ष पद पद पर मनोज भाटी बोड़ाकी ने जीत हासिल की वही ऋषिपाल टाइगर को सचिव पद पर विजय मिली वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए सत्यपाल सिंह जीते
इसके साथ ही प्रवेश भाटी कोषाध्यक्ष बनाए गए वही कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर मनोज शर्मा सह सचिव पद पर महेंद्र सिंह यादव ऑर राजेंद्र सिंह निर्विरोध चुने गए ।
आपको बता दें कि इस बार अध्यक्ष पद पर पांच लोग दावेदार थे जबकि सचिव के पद पर तीन। अध्यक्ष पद के लिए मनोज भाटी ने 565 वोट हासिल किये जबकि उनके प्रतिद्वंदी रेशम चौधरी को 310 वोट मिले।
सचिव पद हेतु नीरज चौहान को मिले मत 374 सुनील नागर को प्राप्त हुए मत 424 ऋषि टाइगर को प्राप्त हुए मत 445 ऋषि टाइगर को 21 मतों से विजई घोषित किया गया