भाजपा दादरी विधानसभा का वरिष्ठ कार्यकर्ता बैठक का हुआ आयोजन

भाजपा दादरी विधानसभा की एक वरिष्ठ कार्यकर्ता बैठक का आयोजन जिला कार्यालय तिलपता गोल चक्कर पर किया गया जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री गौतमबुद्ध नगर सांसद डॉक्टर महेश शर्मा व विशिष्ट अतिथि श्रीचंद शर्मा रहे l बैठक में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का भाजपा पटका उढाकर पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेश शर्मा ने उनका सम्मान कियाl बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय भाटी ने की बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र नागर ने किया l

नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में 9 वर्ष पूर्ण हुए इन वर्षों में ऐतिहासिक कार्य हमारी मोदी जी की सरकार में हुए हैं धारा 370 को हटाना, अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर का निर्माण, बॉर्डर तक सड़कों का निर्माण क़र देश की सीमाएं सुरक्षित करने का कार्य, औद्योगिकरण करके नए भारत के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं

सांसद डॉक्टर महेश शर्मा

बैठक को संबोधित करते हुए सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने कहा कि आज भाजपा उन सभी पुराने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के कड़े परिश्रम के बल पर आगे बढ़ी है lआज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 9 वर्ष पूर्ण हुए इन वर्षों में ऐतिहासिक कार्य हमारी मोदी जी की सरकार में हुए हैंl आज उत्तर प्रदेश आदित्यनाथ योगी के कुशल नेतृत्व में उत्तम प्रदेश बन रहा हैl गौतमबुद्धनगर में नॉएडा इंटरनेशनल एअरपोर्ट (Noida International Airport)के निर्माण से विदेशी निवेश के साथ यहाँ लाखों लोगों को रोज़गार मिलेगा l

कार्यक्रम में नगर पालिका चुनाव में बागी हुए कार्यकर्ता जग भूषण गर्ग और ओबीसी आयोग सदस्य मास्टर राधाचरण भाटी भी पहुंचे और एमएलसी श्री चंद शर्मा के सामने ही कार्यक्रम के दौरान खुलकर संगठन में वरिष्ठ की उपेक्षा का आरोप लगाया । इस दौरान जग भूषण गर्ग अपने टिकट कटने का दुखड़ा भी सुनाने से नहीं चूके और राधाचरण भाटी ने उनके सामने हरीश ठाकुर के पैराशूट जिला अध्यक्ष बनाये का दर्द भी बयां किया, उन्होंने कहा कि जिले में हरीश ठाकुर को भाजपा में आने के मात्र ३ महीने के बाद ही जिला अध्यक्ष बना दिया गया था जबकि वो पहले से उसकी दौड़ में थे l वरिष्ठ नागरिक सम्मान में किए गए कार्यक्रम के दौरान इस तरीके के बातों से थोड़ी देर के लिए हैं माहौल असहज हो गया

एम॰एल॰सी॰ विधायक श्रीचंद शर्मा ने कहा क़ि वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम से आज भाजपा की केन्द्र और प्रदेश में सरकार हैं lआज वास्तव में हमारे अच्छे दिन लाने का कार्य हमारे प्रधानमंत्री ने दिये हैं आज से कुछ दिन पहले की ऐतिहासिक घटना किसी देश के (पापुआ देश)प्रधानमंत्री जी के द्वारा हमारे प्रधानमंत्री जी के पैर छूता है, आस्ट्रेलिया (Australia) का प्रधानमंत्री मोदी जी को बॉस कह कर पुकारता है और अमेरिका का राष्ट्रपति पीछे से आकर मिलाकर औटोग्राफ माँगता हे जिससे भारत की 140 करोड़ जनता का मस्तक ऊँचा होता है

जिलाध्यक्ष विजय भाटी ने सभी देवतुल्य वरिष्ठ एवं कनिष्ठ कार्यकर्ता व पदाधिकारी पदाधिकारियों का बैठक में आने लिये धन्यवाद देते हुए कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ है बैठक में मुख्य रूप से बिज़ेंद्र भाटी ओबीसी आयोग सदस्य मास्टर राधाचरण भाटी, जगभूषन गर्ग, देवेन्द्र खटाना, परमेश्वर दयाल गुप्ता, सेवानंद शर्मा, पवन रावल, दीपक भारद्वाज, पवन नागर, गजेन्द्र मावी, सुनील भाटी, गुरुदेव भाटी, धर्मेंद्र कोरी, रिंकु भाटी, कर्मवीर आर्य, सचिन शर्मा, महेश शर्मा, मनोज गर्ग आदि सैकड़ों वरिष्ठ कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित रहे