अयोध्या के बाद अब मथुरा में श्रीकृष्ण के भक्तों ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर में मुगल शासक औरंगजेब के कार्यकाल में बने शाही ईदगाह मस्जिद को वहां से हटाने की मांग की है। इस मामले में मथुरा जिला सिविल न्यायालय में दायर की गई याचिका पर सुनवाई आज होनी है। श्रीकृष्ण विराजमान की याचिका में 13 .37 एकड़ जमीन पर मालिकाना हक की मांग की गई है।
अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने शुक्रवार को मथुरा की अदालत में दायर की गई याचिका में कहा है कि 1968 में श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान और शाही ईदगाह प्रबंध समिति के बीच हुआ समझौता पूरी तरह से गलत है और भगवान कृष्ण व उनके भक्तों की इच्छा के विपरीत है। इसलिए उसे निरस्त किया जाए और मंदिर परिसर में स्थित ईदगाह को हटाकर वह भूमि मंदिर ट्रस्ट को सौंप दी जाए।