हरदॉई जिले की उभरती प्रतिभा प्रतिमा शैलेंद्र के दो साझा काव्य संग्रह, स्त्री एक सोच एवं कागज की कश्ती का विमोचन राजस्थान के झुंझनू मे सत्यम प्रकाशन द्वारा किया गया… प्रतिमा शैलेंद्र काव्य जगत मे एक उभरता हुआ हस्ताक्षर है इनके पति शैलेंद्र श्रीवास्तव भी काफी रचनात्मक व्यक्तित्व है जिनके मशहूर फ़िल्मकार महेश भट्ट द्वारा राधा कांत सक्सेना अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है और वो कार्टूनिस्ट आर्टिस्ट सेट डिजाइऩेर और कई प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता मे कर बार प्रथम पुरस्कार से नवाजे जा चुके है…
प्रतिमा शैलेंद्र को झुंझनू मे उनकी उत्कृष्ट कविता एवं साझा संग्रह के लिए साहित्य सागर सम्मान से भी सम्मानित किया गया एन सी आर खबर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है